प्रदर्शनकारियों ने नरेंद्र मोदी का किया मुँह काला
लखनऊ(सवांददाता) निरंतर पेट्रोल व डीज़ल के दामों में हो रही वृद्धि के विरुद्ध जहां भाजपा विरोधी दलों ने आगामी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए इसे मुद्दा बनाकर पेट्रोल व डीज़ल के बढ़ते दामों के विरुद्ध जमकर धरने प्रदशन किये तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले को संजीदगी से लेते हुए पेट्रोल व डीज़ल के दामों में कमी किये जाने के बावत अभी जल्द ही बैठक आयोजित की थी | लेकिन आज राजधानी में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हजरतगंज स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोती। इस हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही हैं।
डीजीपी अोपी सिंह ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए शैलेंद्र तिवारी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। बताते चलें कि कल भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। राजधानी में अपने दौरे पर आये गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी जबरदस्त विरोध किया गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोहिया पथ पर काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध जताया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए काले गुब्बारे उड़ाने वालों को गिरफ्तार कर लिया |