HomePOLITICSपूर्व सांसद अन्नू टंडन और यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार ने...
पूर्व सांसद अन्नू टंडन और यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
लखनऊ ,संवाददाता | पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने जहाँ कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देकर कांग्रेस को झटका दिया है वहीँ यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है | अन्नू टंडन ने पार्टी में लगातार उपेक्षा का आरोप लगाकर इस्तीफा देते हुए कहा कि अब वो आज़ाद हैं | हालाँकि उन्होंने अभी किसी पार्टी में जाने के संकेत नहीं दिए हैं |
अन्नू टंडन ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट के माध्यम से देते हुए लिखा कि आज उन्होंने पार्ट्री अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है | उन्होंने लिखा है कि प्रदेश नेतृत्व में तालमेल नहीं होने की वजह से कई महीनों से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है | उनका आरोप है कि प्रदेश नेतृत्व मीडिया मैनेजमेंट और खुद की ब्रांडिंग में इतना लीन है कि उसे बिखरते मतदाताओं की कोई फ़िक्र नहीं है |
बहरहाल अन्नू टंडन और अंकित परिहार के इस्तीफे का 3 नवंबर को होने वाले बांगरमऊ सीट के उपचुनाव पर खासा प्रभाव पड़ सकता है | इन दोनों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आरती वाजपेयी के समर्थन में भी स्थानीय नेता प्रचार करने नहीं पहुंच रहे हैं |
Post Views: 1,049