HomeUTTAR PRADESHपूर्वांचल विधुत्त वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों की प्रस्तावित...

पूर्वांचल विधुत्त वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल का खाका तैयार

लखनऊ,संवाददाता |उत्तर प्रदेश शासन ने पूर्वांचल विधुत्त वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है | गुरुवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में विचार विमर्श हुआ | मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन अधिनियम वह एस्मा प्रभावी है | इसके बावजूद अगर बिजली कर्मी हड़ताल पर जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी | उन्होंने आपूर्ति में बाधा डालने के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए उप केंद्रों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं | उन्होंने बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए उप केंद्रों व संवेदनशील प्रतिष्ठानों में दूसरे विभागों व संस्थानों के बिजली कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं | उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विभागों व संस्थानों में तैनात बिजली कर्मियों की सूची तैयार कर उन्हें अलर्ट करने के निर्देश जारी किये हैं | विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर बिजली कर्मी अभी रोजाना 3 घंटे का बहिष्कार कर रहे हैं | जबकि 5 अक्टूबर से पूरे दिन के कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया गया है | इसे देखते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं | उन्होंने जिला स्तर पर डीएम को अन्य विभागों, संस्थानों आदि में उपलब्ध बिजली कर्मियों की सूची तैयार कराकर उपकेंद्रों और संवेदनशील विधुत प्रतिष्ठानों में तैनाती करने की योजना तैयार करने को कहा है | संवेदनशील स्थानों में जरूरी कर्मचारियों और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए जा चुके हैं | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने तैनाती मुख्यालय में उपलभ्ध रहे तथा किसी को भी किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए | उन्होंने आज मुख्यालय के साथ सभी जिलों एवं तहसील मुख्यालय पर कंट्रोल रूम खोलने और विधुत वितरण खंड में मेंटेनेंस टीम 24 घंटे तैनात करने के निर्देश दिए हैं |
पूर्वांचल विधुत निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में विधुत कर्मचारी 5 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट करेंगे | विधुत कर्मचारी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी ने बताया कि दूसरे चरण में शक्ति भवन से जीपीओ तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा | 12 से 14 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों में नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी, फिर भी मांग नहीं मानी गई तो जीपीओ पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर सीएम आवास तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read