HomeINDIAपश्चिम बंगाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया ममता बनर्जी और...
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया ममता बनर्जी और सीपीएम पर ज़बानी हमला ,
लखनऊ (संवाददाता) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चंचल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए ममता बनर्जी और सीपीएम पर जमकर ज़बानी हमला बोला | लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने बरसों सीपीएम को देखा, फिर आपने ममता जी को चुना। जो अत्रूाचार सीपीएम के समय होता था, वही अत्याचार ममता जी के समय में हो रहा है। उस वक्त एक संगठन को लेकर सरकार चलाई जाती थी, आज एक व्यक्ति के लिए चलाई जाती है। हालाँकि राहुल गाँधी के सम्बोधन के पूर्व कांग्रेसियों में आपस में ही विवाद हुआ और इस दौरान एक दूसरे पर कुर्सियां भी चलाई गईं|
राहुल गांधी ने कहा कि क्या नौजवानों को रोजगार मिल गया। क्या किसानों को कोई सहायता मिली। एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी जी झूठ बालते हैं, वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी सिर्फ केवल वादें करती हैं, लेकिन कुछ भी नहीं होता है।
बताते चलें कि 1998 में पश्चिम बंगाल की सीपीआई (एम) से कांग्रेसने जब गठजोड़ किया था तब ममता बनर्जी ने इसका विरोध करते हुए पार्टी से रिश्ता तोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी।
Post Views: 487