HomeCrimeनक़ली शराब बनाने का नया तरीक़ा, फिर भी खुला राज़ ,अभियुक्त फरार

नक़ली शराब बनाने का नया तरीक़ा, फिर भी खुला राज़ ,अभियुक्त फरार

लखनऊ,संवाददाता । गैर क़ानूनी ढंग से धन कमाने की लालसा इंसान को कुछ दिनों तक तो सफलता प्रदान कर सकती है ,लेकिन ये फर्जीवाड़ा बहुत दिनों तक नहीं चलता | आज एक ऐसा ही मामला पुलिस के हाथ लगने से नक़ली शराब बनाने की नई टेकनिक का पर्दा फाश हुआ है | आरओ फैक्ट्री लगाकर पानी का धंधा करने के बजाए उससे नकली शराब बनाई जा रही थी | सरोजनी नगर के ग्रामसभा नटकुर कर मजरा मुल्लाहीखेड़ा में आरओ फैक्ट्री की आड़ में हो रहे नकली शराब बनाने के धंधे के राज़ को पुलिस खोल दिया | मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने शनिवार को यहां से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है |

बीट इंचार्ज दिनकर वर्मा ने बताया कि मनोज यादव नाम के व्यक्ति की मुल्लाही खेड़ा आरो फैक्ट्री है जिसमें नकली शराब बनाने का धंधा काफी समय से चल रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर छापेमारी की गई जहां पर भारी मात्रा में नकली शराब और प्लास्टिक की बोतलें और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपी मनोज यादव की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read