नहीं होगा दिल्ली में आप- कांग्रेस का गठबंधन
लखनऊ (संवाददाता) तमाम कयासों के बाद आज आम आदमी पार्टी और कोंग्रेस के बीच होने वाले गठबंधन की उम्मीदों पर पानी फिर गया है | कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के बयान के अनुसार आप -कांग्रेस के बीच दिल्ली में गठबंधन नहीं होगा और शाम तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया जाएगा। आगामी 12 मई को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली पर मतदान होना हैं। काफी दिनों से इस बात की संभावना थी के दोनों में गठबंधन होगा और भाजपा को करारी हार के सामना करना पड़ेगा ,लेकिन इसे भाजपा की क़िस्मत कहिये या कोंग्रेस और आप की बदक़िस्मती कि दोनों में सीटों को लेकर गठबंधन नहीं हो सका | अधिकतर राज्यों में गठबंधन बुरी तरह से बिखर गया है और भाजपा खुद को समेटकर रखने में कामयाब है |
Post Views: 531