HomePOLITICSनसीमुद्दीन सिद्दीक़ी पर गिर सकती दलबदल क़ानून की गाज तो दिनेश सिंह...

नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी पर गिर सकती दलबदल क़ानून की गाज तो दिनेश सिंह पर क्यों नहीं ?

लखनऊ ,संवाददाता | दल बदल कानून के तहत बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की जहाँ गत दिनों विधान परिषद सभापति ने सदस्यता रद्द कर दी ,वहीं ठीक ऐसे ही राजस्थान के एक मामले में वहाँ के विधान परिषद सभा पति ने विपरीत फैसला करते हुए सबको अचम्भे में डाल दिया है। बताते चलें कि वहां कांग्रेस के एमएलसी दिनेश सिंह जो कांग्रेस से एमएलसी थे । लेकिन दल बदल लेने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को ग्रहण कर लिया । उनके विरुद्ध भी कांग्रेस ने सभा पति को लिखित रूप से शिकायत कर मांग की गई थी ,कि दल बदल क़ानून के तहत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए दिनेश सिंह की विधान परिषद सदस्यता रद्द की जाए । मगर सभापति ने आंखें मूंदकर फैसला देते हुए दिनेश सिंह की सदस्यता रद्द नहीं की । और फैसले में उनकी सदस्यता को बरकरार रक्खा गया । सवाल ये उठता है कि जब इसी तरह के मामले में उत्तर प्रदेश के एक एमएलसी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सदस्यता जा सकती है ,तो ठीक इसी तरह के मामले में दिनेश सिंह की सदस्यता कैसे बरकरार रह सकती है ?
यूपी कांग्रेस अब हाईकोर्ट में अपील करेगी और उसे यह अपील करना भी चाहिए ।
क्योंकि नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी और दिनेश सिंह का प्रकरण एक ही है ,तो एक ही प्रकरण मेंअलग अलग फैसले क्यों ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read