HomeINDIAनई गाइडलाइन के साथ घरेलू उड़ाने 25 मई से शुरू,...
नई गाइडलाइन के साथ घरेलू उड़ाने 25 मई से शुरू, 8 एयरलाइंस को हुआ रुट एलॉट
लखनऊ,संवाददाता |घरेलु उड़ान सेवा पर अटकलों पर आज पूर्ण विराम लगाने के बाद कई एयर लाइंस ने शुक्रवार से बुकिंग शुरू कर दी है ,अब घरेलू उड़ाने 25 मई से शुरू हो जाएंगी | एयर इंडिया पहले दिन यानी 25 मई को 3 फ्लाइट दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दिल्ली के बीच चलाएगी। इंडिगो ने भी सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू की और इसके बाद स्पाइस जेट और एयर इंडिया ने भी बुकिंग विंडो खोल दिए। स्पाइस जेट दिल्ली और मुंबई के बीच 4 फ्लाइट शुरू करेगी। इस रूट पर इंडिगो की 6 फ्लाइट हैं। बताते चलें कि सभी एयरलाइन ने अपने चार्जेज का भी ब्यौरा दे दिया है| इनमे स्पाइज जेट,इंडिगो और एयर इंडिया के नाम शामिल हैं |
स्पाइस जेट, नई दिल्ली से मुंबई का भाड़ा 6,568-16,490 , इंडिगो, नई दिल्ली से मुंबई 7,040 एयर इंडिया, नई दिल्ली से मुंबई 5,885-21,690 का भाड़ा तय कर दिया है | बताते चलें कि 25 मई से शुरू होने वाली उड़ाने अभी ३३ प्रतिशत ही उड़ान भर सकेंगीं |
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को घरेलू उड़ानों के लिए गाइडलाइन जारी की है | तीन महीने तक के लिए किराए निर्धारित कर दिया गया हैं। किराया निर्धारित करने से एयरलाइन तीन माह तक अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगीं | मुंबई का 90-120 मिनट की उड़ान का न्यूनतम किराया 3 हजार 500 रुपए और अधिकतम किराया 10 हजार रुपए होगा। विमानन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरौला ने बताया कि 40% सीटें प्राइस बैंड के मिडपॉइंट से कम प्राइस पर बेची जाएंगी। उन्होंने मिसाल देते हुए कहा कि 3 हजार 500 रुपए से 10 हजार रुपए के प्राइस बैंड का मिडपॉइंट 6 हजार 700 रुपए होता है। यानी इस प्राइस बैंड में 40% सीटें 6 हजार 700 रुपए से कम प्राइस पर बुक करनी होंगी।
इन गाइडलाइन के तहत करना होगा सफर
घरेलू यात्रा के लिए पैसेंजर्स को 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही अंदर एंट्री दी जाएगी ।14 साल से अधिक उम्र वाले पैसेंजर्स के लिए फोन में आरोग्य सेतु ऐप जरूरी है। आरोग्य सेतु में अगर ग्रीन नहीं दिखा तो एंट्री नहीं मिल सकेगी।यात्रियों को अपनी पर्सनल गाड़ी या आधिकृत टैक्सी सर्विस का उपयोग करना होगा। यही नहीं यात्रियों को ट्रॉली का इस्तेमाल कम से काम करना होगा और यात्रियों को बिना लाइन के बोर्डिंग पास मिलेगा, लेकिन सभी पैसेंजर्स के लिए मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा। जिनकी फ्लाइट के डिपार्चर में 4 घंटे का समय बाकी होगा , उन्हें एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री करने दी जाएगी।
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से सभी एयरलाइंस को रूट और स्टेशन चार्ट दे दिया गया है। अब ये कंपनियां तय करेंगी कि उन्हें किस रूट पर सेवाएं शुरू करनी हैं और उसके लिए बुकिंग कब से शुरू करनी है। कुल 8 एयरलाइंस को रूट एलॉट हुआ है। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयर, एयर एशिया, एलायंस एयर, स्पाइस जेट, ट्रू जेट और विस्तारा शामिल हैं। अभी ट्रू जेट, विस्तारा, एलायंस एयर, एयर एशिया और गो एयर में बुकिंग शुरू नहीं हुई है। इस सुविधा का आप बेशक इस्तेमाल करें लेकिन दी हुई गाइडलाइन के अनुसार ,ताकि आपके द्वारा कि गई गलती को कोई और न भोगे |
Post Views: 642