HomeCITYधर्मगुरु खालिद रशीद का बड़ा बयान, कहाँ मुस्लमान बक़रीद के बजट से...

धर्मगुरु खालिद रशीद का बड़ा बयान, कहाँ मुस्लमान बक़रीद के बजट से दस प्रतिशत धनराशि केरल बाढ़ पीड़ितों की साहयतार्थ दें

लखनऊ (सवांददाता) ऐशबाग ईदगाह के इमाम व धर्मगुरु खालिद रशीद फरंगी महली ने आज केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक बड़ा बयान दिया हैं| उन्होंने अपने दिए बयान में कहा कि ईद-अल-अजहा (बकरीद) के जरिए मुसलमानों में कुर्बानी का जज्बा पैदा करना ही त्योहार का असली मकसद है। जिस तरह हजरत इब्राहीम (अ.स) ने अल्लाह की बारगाह में अपनी अजीम कुर्बानी पेश की, उसी तरह मुसलमानों को भी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसलिए मुसलमान बकरीद के अपने कुल बजट की दस फीसद रकम केरल बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए दान करें।

बक़रीद के त्योहार से पहले आज ऐशबाग ईदगाह स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल के पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि केरल बाढ़ पीडि़तों की सहायता करना हर इंसान का फरीजा है। मौलाना ने मुसलमानों से बकरीद के त्योहार के कुल बजट का दस फीसद हिस्सा केरल बाढ़ पीडि़तों को देने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि इस बकरीद मुसलमान अपने पैसे की कुर्बानी देकर उन लाखों लोगों की सहायता करें, जो बेघर हो गए और खाने-पीने का तरस रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read