HomeUTTAR PRADESHदस पीपीएस अफसरों का हुआ स्थानांतरण

दस पीपीएस अफसरों का हुआ स्थानांतरण

लखनऊ,संवाददाता । आज जिन पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें सहायक सेनानायक 26 वीं वाहिनी, पीएसी गोरखपुर संजय कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गोरखपुर जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है। सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ राकेश प्रताप सिंह को एडीजी लखनऊ जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है।

डिप्टी एसपी रैंक अधिकारियों के भी हुए तबादले

अलीगढ़ के साइबर क्राइम थाना में तैनात नीलम शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक एटीसी सीतापुर, बरेली के साइबर क्राइम थाना में तैनात ललित मणि त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, सतर्कता अधिष्ठान मेरठ से सम्बद्ध विवेक रंजन राय को पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम गौतमबुद्धनगर और एटीसी सीतापुर में तैनात अशोक कुमार वर्मा द्वितीय को पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है।

सहायक सेनानायक 39वीं वाहिनी, पीएसी मिर्जापुर परमानंद पांडेय को एडीजी वाराणसी जोन का स्टाफ अफसर, पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ ओजस्वी चावला को एडीजी आगरा जोन का स्टाफ अफसर, सहायक सेनानायक 4 वीं वाहिनी, पीएसी प्रयागराज कुशल पाल सिंह को एडीजी प्रयागराज जोन का स्टाफ अफसर और सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू, कानपुर नगर सूक्ष्म प्रकाश को एडीजी मेरठ जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read