HomeINDIAदक्षिण भारत के दिग्गज नेता, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि का निधन,...

दक्षिण भारत के दिग्गज नेता, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया

लखनऊ (सवांददाता) फ़िल्मी दुनिया से राजनीती में कदम रखने वाले 94 वर्ष के दक्षिण भारत की राजनीति के दिग्गज नेता और तमिलनाडु के  पूर्व मुख्यमंत्री जनता के दिलों पर हुकूमत करने वाले करुणानिधि का आज कावेरी अस्पताल में निधन हो गया| बताते चले कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि का इलाज कावेरी अस्पताल में चल रहा था। अभी कुछ देर पहले ही अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर कहा गया था कि पिछले कुछ घंटों में उनके स्वास्थय में लगातार गिरावट आई है। करुणानिधि का हाल जानने के लिए उनके निधन से पूर्व जहां एमडीएमके नेता वाइको करुणानिधि का स्वास्थ्य जानने अस्पताल पहुंचे, वहीं उनके निधन की सूचना सुनने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जल्द चेन्नई पहुंचने वाली हैं। डीएमके नेता करुणानिधि के निधन की सूचना आग की तरह फैली और देखते ही देखते उनके समर्थक अस्पताल के बाहर इकठ्ठा हो गए और रोते बिलखते हुए नज़र आए| बता दें कि कल कावेरी अस्पताल में करुणानिधि का हेल्थ बुलेटिन जारी किया था। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा था कि अगले 24 घंटे उनके लिए काफी अहम हैं। उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को सुचारु रखना लगातार चुनौती बनी हुई है। आज इन्ही चुनौतियों का सामना करते-करते आखिरकार उनका निधन हो गया| इस दुखद घटना के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है|  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read