HomeINDIAतीन तलाक़ की जंग जीतने वाली सायरबानो को दिया भाजपा ने मेहनताना
तीन तलाक़ की जंग जीतने वाली सायरबानो को दिया भाजपा ने मेहनताना
लखनऊ,संवाददाता | तीन तलाक़ मामले में मुस्लिम महिलाओं को उनका हक़ दिलवाने के लिए सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक जंग लड़ने वाली काशीपुर निवासी सायरबानो को आखिरकार उनके परिश्रम का मेहनताना मिल ही गया | वो उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बन गई हैं | सायराबानों को राज्यमंत्री का स्तर देते हुए महिला आयोग में उपाध्यक्ष (प्रथम), का दायित्व सौंपा गया है | सायरबानो ने इसी दस अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता भी ली थी | उनके अलावा रानीखेत निवासी ज्योति शाह को महिला आयोग में उपाध्यक्ष (द्वितीय) का दायित्व दिया गया है जबकि चमोली की पुष्पा पासवान को महिला आयोग में उपाध्यक्ष (तृतीय) बनाया गया है |
खास बात यह है कि तीनों महिलाों को यह पद सौंपने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नवरात्रि का समय चुना | मंगलवार को इस पद के मिलने बाद सायरबानो ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद किया | उन्होंने कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है |
Post Views: 1,674