तमाम रुकावटों के बाद वसीम रिज़वी द्वारा बनाई गई फिल्म 29 मार्च को होगी रिलीज़
लखनऊ(संवाददाता) शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी की चर्चित फिल्म राम जन्म भूमि तमाम विरोध के बावजूद सेंसर बोर्ड से आखिर पास हो ही | आज वसीम रिज़वी द्वारा जारी एक क्लिप में कहा गया की इस फिल्म में तीन तलाक़ और हलाला जैसे मामलों को भी उजागर किया गया है |उन्होंने कहा कि अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन द्वारा धमकियों के बाद भी उन्होंने फिल्म तैयार की और आखिर सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म पास कर दी है |उन्होंने कहा है कि वो इस फिल्म को 29 मार्च को देश भर में रिलीज़ कर देंगे | वसीम रिजवी ने बताया कि मुस्लिमों पर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले धर्म के ठेकेदारों के लिए यह फिल्म करारा प्रहार होगी। राम मंदिर मुद्दे पर बनी फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ न रिलीज करने के लिए शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को धमकी भी मिल चुकी है।
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा था कि मस्जिद अयोध्या में न बनाई जाए,बल्कि उसकी जगह लखनऊ में बनाई जाए। इसके लिए पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में घंटा घर के सामने शिया वक्फ बोर्ड की जमीन है, जिस पर मस्जिद बनाई जाए और इसका नाम किसी मुस्लिम राजा या शासक के नाम पर न होकर ‘मस्जिद-ए-अमन’ रखी जाए।
Post Views: 888