HomeINDIAटूट गया वालीवुड का चमकता सितारा, सुशांत सिंह राजपूत,इंडस्ट्रीज़ में ग़म की...
टूट गया वालीवुड का चमकता सितारा, सुशांत सिंह राजपूत,इंडस्ट्रीज़ में ग़म की लहर
लखनऊ ,संवाददाता | कठिन परिश्रम के बाद फ़िल्मी दुनिया में अपनी सफलता का झंडा लहराने के बाद आखिर ऐसी कौन से परेशानी हुई ,कौन सा दर्द ,कौन सी तकलीफ को दिल पर ले लिया जो 34 वर्षीय बलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली | सुशांत सिंह कि मौत कि खबर सुनने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्रीज़ के कलाकारों को ये यक़ीन ही नहीं हो रहा है कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली |
बिहार के पटना में पैदा हुए सुशांत की शुरुवाती तालीम पटना के संत कैरेंस हॉई स्कूल में हुई थी | सन 2001 में दसवीं का इम्तेहान पास कर आगे की पढ़ाई के लिए सुशांत सिंह राजपूत दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में पढ़ने चले गये और उसके बाद उन्होंने दिल्ली कलेज आफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की |
हालाँकि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरूआत बतौर बैकअप डांसर के रूप में की थी लेकिन उसके बाद से वो तक़्क़ियों के शिखर पर पहुंच गए |
बताते चलें कि राजपूत को नीरज पांडे की 2016 में रिलीज हुई ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में अपनी मुख्य भूमिका के लिए ख़ास तौर से जाना जाता है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक थी।हालाँकि इससे इनको इतनी सफलता नहीं मिल सकीय थी ,लेकिन उन्होंने अभिषेक कपूर की 2013 में रिलीज हुई ‘काई पो चे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके बाद से वो कई फिल्मों में नज़र आए |
सुशांत से पहले की थी उसकी महिला प्रबंधक ने आत्महत्या
सुशांत सिंह राजपूत करीब एक वर्ष पूर्व बिहार के पूर्णिया स्थित अपने पैतृक गांव बड़हरा कोठी के मलडीहा में पहुंचे थे| सुशांत इसी दौरान अपने ननिहाल खगड़िया के बोरने भी गए थे, जहां लोगों ने बैंडबाजे के साथ उनका आदर सत्कार किया था। बताते चलें कि सुशांत सिंह सुपौल के छातापुर से पूर्व भाजपा विधायक नीरज बबलू के चचेरे भाई भी थे |वैसे तो ये कहना मुश्किल है कि सुशांत का कोई कनेक्शन उनकी प्रबंधक से था ,लेकिन ये भी सत्य है कि उनकी प्रबधक ने भी आत्म हत्या की थी
Post Views: 789