जौनपुर में ताज़िये को पुलिस द्वारा ज़मीन पर गिराए जाने के बाद हुआ घंटों प्रदर्शन
लखनऊ ,संवाददाता | जौनपुर नगर के गंजे शहीदां सदर इमामबाड़ा में ताज़िया दफ़्न करने को लेकर आज सोमवार को पुलिस और अज़ादारो के बीच उस समय झड़प हो गई जब ताज़िया ले जा रहे शियों के साथ पुलिस ने अभद्रता करते हुए ताज़िये के साथ बेहुरमती कर दी | इस घटना के बाद हालात बिगड़ते देख कई थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया | इस दौरान कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने लगे | लेकिन लगातार जारी नारेबाजी को पुलिस रोकने में घंटों नाकाम रही | करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को वहां से हटाया जा सका | मोहर्रम में ताजिया दफ़्न करने को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर रखी है |
बताते चलें कि ताजिया कल रविवार को दफ़्न होना था | लेकिन वीकेंड लॉकडाउन और कोरोना वायरस की वजह से कल यानि अशरे को ताज़िये दफ़्न नहीं हो सके थे इसलिए आज 11 मोहर्रम की सुबह कुछ लोग ताजिया लेकर नगर के सदर इमामबाड़ा दफ़्न करने जा रहे थे | पहले से ही वहां तैनात फोर्स ने शिया संप्रदाय को ताजिया ले जाने से मन किया | हालाँकि शिया संप्रदाय का आरोप है कि ताज़िये को पुलिस ने जमीन पर गिरा दिया था | इस खबर को सुनकर शिया संप्रदाय में नाराज़गी व्याप्त हो गयी और सैकड़ों महिलाएं और पुरुष सोशजल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए | इस दौरान पुलिस के उच्चाधिकारी घटना स्थल पहुंच गए और नाराज़ लोगों को समझाने लगे | 3 घंटे की मेहनत के बाद नाराज़ लोगों को शांत करवाया गया | डीएम ने बताया कि सब को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया है |
शिया संप्रदाय का कहना है कि वीकेंड लॉकडाउन और कोरोना के कारण रविवार को ताज़िया उठाने के लिए मना किया गया था ,जिसका सभी ने पालन किया ,लेकिन आज पुलिस द्वारा ताज़िये को रोका जाना और उसे ज़मीन पर गिराया जाना उचित नहीं था |
Post Views: 1,501