HomeUTTAR PRADESHजानिए, कोरोना से मरने वालों के वास्तविक आंकड़ों की संख्या में विरोधाभास...

जानिए, कोरोना से मरने वालों के वास्तविक आंकड़ों की संख्या में विरोधाभास क्यों ?

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मामले सामने आए हैं | इसे मिलाकर अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,753 हो गई है, जबकि 18 लोग अपनी जान गवा चुके हैं | हालाँकि अब मरने वालों का आंकड़ा 569 पहुंच गया है | राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 63.31 प्रतिशत हो गई है , जो एक राहत भरी खबर है | ये अलग बात है कि 17,753 लोग संक्रमित पाए गए हैं लेकिन ये भी बसताते चलें कि अबतक 11601 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं | जबकि 6152 एक्टिव केस का इलाज चल रहा   है |
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक पत्र सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है | पत्र प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय एस.पी गोयल की तरफ से 18 जून को जारी किया गया है | इसमें कहा गया है कि सीएम योगी के सामने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मौत संबंधित आंकड़े और वास्तविक आंकड़ों में विरोधाभास हो रहा है | उन्होंने उदाहरण देते हुए लिखा है कि 17 जून की सूचना के अनुसार, 16 जून को कोविड से 30 मौत हुई थीं , जबकि हक़ीक़त में से यह संख्या बहुत कम थी | मौत से संबंधित वास्तविक आंकड़ों को पोर्टल पर फीड किए जाने का निर्देश दिया गया है | लेकिन इस प्रकरण पर राजनैतिक दलों द्वारा सियासत शुरू कर दी गई है | इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ये चिट्ठी उत्तर प्रदेश में कोरोना के सरकारी आंकड़ों में विरोधाभास को स्पष्ट करती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read