HomeWORLDजानिए, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को अब घबराने की क्यों...
जानिए, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को अब घबराने की क्यों ज़रूरत नहीं ?
लखनऊ ,संवाददाता | कोरोना वायरस के मरीज़ों को अब डरने और घबराने की ज़रूरत नहीं रह गई है ,क्योंकि भारत की शीर्ष ड्रग रेगुलेटरी बॉडी केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने आज कोविड -19 के उपचार के लिए एंटीवायरल दवा “रेमेडिसविर” के उपयोग को मंजूरी दे दी है | पता चला है , रेमेडिसविर क्लिनिकल ट्रायल परीक्षणों में सबसे अधिक महत्व वाली दवाओं में से एक अलग स्थान रखती है | कैलिफोर्निया की बायोटेक कंपनी ने दावा किया है कि उसकी प्रायोगिक दवा रेमेडिसविर कोरोना वायरस मरीजों में असर दिखा रही है| इस दवा का इस्तेमाल अस्पताल में भर्ती किये गए कई मरीजों पर किया गया जिनमे बेहतरीन सुधार देखने को मिला है | जल्द ही एक मेडिकल जर्नल में इसके परिणाम प्रकाशित किए जाने वाला है | रेमेडिसविर एकमात्र उपचार है जो कोरोना वायरस से लड़ने में सहायक है |
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की अगुवाई में अभी गत दिनों में की गई एक रिसर्च में पाया गया कि यह गंभीर बीमारी वाले अस्पताल में भर्ती मरीजों में औसत रिकवरी के समय को 15 दिनों से 11 दिनों तक कम कर सकता है | अध्ययन में लगभग 600 रोगी शामिल थे, जिन्हें निमोनिया था लेकिन उन्हें ऑक्सीजन के सपोर्ट की आवश्यकता नहीं थी, गिलियड ने कहा कि मरीजों में सुधार की संभावना 65 फीसदी से ज्यादा थी |
भारत सहित दुनिया के करीब 15 देश ऐसे हैं जहां संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ब्राजील ,अमेरिका, और रूस कोरोना संक्रमितों के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं | भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में सातवें स्थान पर पहुंच चुका है | दुनिया के 213 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ने अब तक तीन लाख 77 हजार 404 लोगों की जान ले ली है,और अभी कितनों की जान लेगा इसका अनुमान लगाना संभव नहीं है |
Post Views: 690