HomeCITY"जागो लखनऊ", कोरोना ने तोड़ा लखनऊ का रिकॉर्ड , 392 लोग संक्रमित
“जागो लखनऊ”, कोरोना ने तोड़ा लखनऊ का रिकॉर्ड , 392 लोग संक्रमित
लखनऊ ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 392 लोगों को अपनी चपेट में लेकर शहर में दहशत का वातावरण पैदा कर दिया है |
जिस तरह से लखनऊ में आज कोरोना बेकाबू हुआ है ,इससे पहले नहीं हुआ था | लाख एहतियात बरतने बावजूद कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम होती नज़र आ रही है | हालाँकि सिर्फ सरकार को दोष देना भी नाइंसाफी होगी ,क्योंकि इसके लिए अकेली सरकार ही नहीं बल्कि हम भी ज़िम्मेदार हैं | जिस तरह से लोग कोरोना वायरस को हलके में लेते हुए सारे नियम और क़ानून तोड़ रहे हैं ,इससे पता चलता है कि लोगों में अभी जागरूकता पैदा नहीं हुई है | लखनऊ में आज जिस तरह से कोरोना वायरस ने लोगों को संक्रमित किया है वो अपने आप में एक खतरनाक बात है | अगर अभी भी लोग नहीं चैते तो आने वाले दिन लखनऊ वासियों के लिए बहुत खराब होने वाले हैं |
Post Views: 1,074