HomeCITYजश्न-ए-मौलूदे हरम 25 फ़रवरी को इमाम बाड़ा आग़ा बाक़िर में
जश्न-ए-मौलूदे हरम 25 फ़रवरी को इमाम बाड़ा आग़ा बाक़िर में
लखनऊ,संवाददाता | हज़रत अली इब्ने अबुतालिब अस की विलादत के सिलसिले में इमाम बाड़ा आग़ा बाक़िर, चौक ,लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी जश्न-ए-मौलूदे हरम के उन्वान से महफ़िल – ए मक़ासिद का इनएकाद 12 रजब मुताबिक़ 25 फ़रवरी बरोज़ जुमेरात ब वक़्त 9 बजे शब को होगा | महफ़िल का आगाज़ तिलावते कलामे पाक से क़ारी मोहम्मद नदीम नजफ़ी करेंगे | बादहु तिलावते कलामे पाक खतीबे इंक़ेलाब आली जनाब अब्बास इरशाद नक़वी महफ़िल को खिताब फरमाएंगे |
महफ़िल की सदारत के फ़राएज़ खतीबे सदाक़त आली जनाब मौलाना मुत्तक़ी ज़ैदी अंजाम देंगे |
इस महफ़िल के कन्वीनर मुर्तुज़ा हुसैन उर्फ़ राजा हैं, जबकि इस महफ़िल की निज़ामत मशहूर शायर नय्यर मजीदी करेंगे |
मख़सूस तबर्रुकात किये जाएंगे तक़सीम
महफ़िल के इख्तेताम पर बा ज़रिये कुरआ अंदाज़ी मख़सूस तबर्रुकात तक़सीम किये जाएंगे | मौलाना अब्बास इरशाद की तक़रीर के बाद मशहूर सोज़ख्वान शकील ,नायाब और साहिर अपने मख़सूस अंदाज़ में मन्क़बत ख्वानी फरमाएंगे | जिसके बाद बा क़ायदा महफ़िल मक़ासिदे का आगाज़ होगा |
107 बरस पुरानी है ये महफ़िल
इस महफ़िल के बानी हकीम सय्यद मोहम्मद तक़ी ज़ैदी मरहूम थे जिन्होंने इस महफ़िल की बुनियाद सन 1914 में रक्खी थी | इस बार होने वाले इस जश्न को 107 बरस हो जाएंगे | ये जश्न ईदार-ए-खुद्दाम -ए -मौलूद -ए -हरम की जानिब से होता आ रहा है |
ये शायर पेश करेंगे मन्ज़ूम नज़रानाए अक़ीदत
इस बार होने वाले इस जश्न में जो शायर शिरकत कर मन्ज़ूम नज़रानाए अक़ीदत पेश करेंगे उनमे नासिर जरवली ,सहबा जरवली ,हदी रज़ा,समर वास्ती,फरीद मुस्तुफा,रिज़वान उर्फी ,मुख़्तार लखनवी ,ज़की भारती,ज़ीशन हैदर ,नसीर अब्बास,हिलाल रिज़वी ,मौलाना अस्करी ,फैज़ान जाफर और मोहसिन अब्बास के नाम शामिल हैं |
मौलाना मीसम ज़ैदी, शायरे अहलेबैत शान आब्दी ,मुनीर आलम और आबिद नज़र मजलिसे इंतेज़ामिया हैं | तमाम मोमेनीन व मोमेनात से शिरकत की दरख्वास्त की गई है |
Post Views: 2,120