HomeUTTAR PRADESHछात्रवृत्ति पर लगी रोक हटी, बीएड व बीटीसी के छात्र क्षात्राओं को...

छात्रवृत्ति पर लगी रोक हटी, बीएड व बीटीसी के छात्र क्षात्राओं को फिलहाल ये सुविधा नहीं

लखनऊ,संवाददाता | इसे दिवाली का तोहफा कहिये या छात्रों की तक़दीर बहरहाल वित्त विभाग ने अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के अलावा अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सरकारी छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि का वितरण किए जाने पर लगी रोक हटा ली है | वित्त विभाग ने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की सुविधा चालू शैक्षिक सत्र के लिए दिये जाने पर सहमति प्रदान की है |

समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ओबीसी के गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की सुविधा दी जाती है | यही नहीं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की ओर से भी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को यह सुविधा प्रदान की जाती है |

वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि इन सभी वर्गों में बीएड व बीटीसी का पाठ्यक्रम संचालित करने वाले शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फिलहाल यह सुविधा नहीं मिलेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read