HomeWORLDचीन हुआ अपनी आस्तीन से बाहर, किया भारत के एक कर्नल दो...
चीन हुआ अपनी आस्तीन से बाहर, किया भारत के एक कर्नल दो जवानों को शहीद
भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में एक कर्नल दो जवान शहीद ,विपक्ष ने दाग़े सरकार पर सवाल
लखनऊ,संवाददाता |लद्दाख की गलवान घाटी में कल रात हुई झड़प के बाद आज चीन ने भारतीय सेना के कर्नल सहित दो जवानों को शहीद कर दिया | सरकार द्वारा इस हादसे को सार्वजनिक न किये जाने पर राजनैतिक दलों सहित कई अहम लोगों ने रोष जाताया है | लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प के मामले में विपक्ष ने सरकार से जानकारी माँगी है |
यही नहीं भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर्ड हुए एचएस पनाग ने जहाँ ट्वीट करके शहीद हुए अफ़सर और जवान को सलामी दी ,वहीँ उन्होंने लिखा है कि वो इस घटना से बेहद दुखी हैं क्योंकि बीते चार सप्ताह से चीन के इरादे साफ़ चेतावनी दे रहे थे, जिसके बावजूद स्थिति यहां तक पहुंच गई |
कांग्रेस ने पूछा है कि इस घटना में कितने जवानों की मौत हुई है और कितने ज़ख़्मी हुए हैं ? सोमवार की रात हुई घटना का बयान मंगलवार को क्यों जारी किया गया? पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सामने आकर क्यों नहीं बताते कि चीन ने कितनी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं क्षेत्रीय अखंडता की इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार की क्या नीति है?’
असदउद्दीन ओवैसी ने सेना के तीन शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट की
एआईएमआईएम सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके जहाँ गलवान घाटी में मारे गए अफ़सर और जवानों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं | वहीँ उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि गलवान में आज मारे गए तीन बहादुर शहीदों के साथ भारत खड़ा है | कर्नल और दो बहादुर जवानों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं , कमांडिंग अफ़सर अगुवाई कर रहे थे, सरकार को इन मौतों का बदला लेना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका बलिदान जाया न जाए |
तनाव कम करने की कोशिश में है ये हाल
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर सवाल किया है कि अगर तनाव कम करने की प्रक्रिया में चीन भारतीय सेना के कर्नल और दो जवानों को मार सकता है तो सोचिए कि हालात कितने ख़राब होगे , यह तब होता है जब मीडिया सरकारी लाइन पर चलता है और सवाल पूछना राष्ट्रविरोधी होता है |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित बैठक खत्म
हालाँकि इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे रक्षा मंत्री और सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बैठक खत्म हो गई है | एक दिन में यह चारों के बीच दूसरी बैठक थी। | इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हालात की जानकारी दी | सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की पठानकोट सैन्य स्टेशन की यात्रा भी रद्द हो गई है।
Post Views: 1,447