HomeWORLDचीन से मौत की दहशत लेकर चला कोरोना वायरस कहाँ पर...
चीन से मौत की दहशत लेकर चला कोरोना वायरस कहाँ पर थकेगा ?
लखनऊ ,संवाददाता । चीन से मौत की दहशत लेकर उभरा कोरोना वायरस ने भारत सहित कई देशों को अपनी दहशत की चपेट में लेकर अबतक चीन सहित लगभग 3000 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार चुका है | भारत के अलावा ईरान में भी कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है ,यही नहीं अब पकिस्तान में भी दहशत का माहौल व्याप्त है।ईरान में अबतक कोरोना वायरस से 17 लोगों के मारे जाने की खबर प्राप्त हो रही है |ये देखते हुए पाकिस्तान की ये कोशिश है कि कोरोना वायरस उसके देश में दाखिल नहीं हो सके। इसके लिए पाकिस्तान ने ईरान से लगने वाली सीमा पर वायरस से संक्रमित होने की आशंका में कम से कम 200 लोगों को अलग अलग रख दिया है। पाकिस्तान का यह कदम ईरान से लगने वाली सीमा को सील किए जाने के कुछ ही घंटों बाद उठाया गया है |
Post Views: 573