HomeINDIAगोवा कांग्रेस ने सरकार बनाने का पेश किया दावा
गोवा कांग्रेस ने सरकार बनाने का पेश किया दावा
लखनऊ (संवाददाता) 4 फरवरी 2017 को गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुए थे। जिसके चुनाव परिणाम में कांग्रेस 16 सीटें पाकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जबकि भाजपा के हाथ 14 सीटें लगीं थीं। इस तरह कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए गवर्नर को निमंत्रण देना चाहिए था लेकिन गवर्नर ने कांग्रेस को सरकार बनाने का अवसर नहीं दिया था | जबकि भाजपा की गोवा में सरकार बन गई थी | गोवा में कुल विधान सभा की 40 सीटें थीं और भाजपा को बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत थी। भाजपा (14), महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के तीन, गोवा फॉरवर्ड के दो और दो निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बनाने में कामयाब हो गई थी। लेकिन आज लोकसभा चुनाव के बीच गोवा कांग्रेस ने शनिवार को राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखे पत्र में पार्टी ने मांग की है कि वे भाजपा की अल्पमत की सरकार को बर्खास्त करें और राज्य की सबसे बड़े दल कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए। कांग्रेस ने पत्र में यह भी लिखा, गोवा में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश की जाती है तो यह अवैध है और इस फैसले को चुनौती दी जाएगी।
Post Views: 483