HomeUTTAR PRADESHगोरखपुर के प्रस्तावित सैनिक स्कूल की स्थापना जल्द

गोरखपुर के प्रस्तावित सैनिक स्कूल की स्थापना जल्द

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्रस्तावित सैनिक स्कूल की स्थापना संबंधी कार्रवाई को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं | उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए डिजाइन तथा अनावासीय व आवासीय भवनों का निर्माण भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत किया जाए | भवन में सैनिक स्कूल के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए | मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक स्कूल के भवन का वास्तु भारतीयता और यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बने | इसके अंतर्गत निर्मित किए जाने वाले विभिन्न ब्लाकों का निर्माण का नामकरण भारत के प्रेरणा दाई महापुरुषों, वीरांगनाओं, स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के शौर्य और पराक्रम की गौरव गाथा पर आधारित हो |
उन्होंने निर्माण की प्रक्रिया समयबद्ध व चरणबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं | इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर के जिलाधिकारी से संवाद किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए | मुख्यमंत्री के समक्ष आज उनके सरकारी आवास पर प्रस्तावित सैनिक स्कूल गोरखपुर की डिजाइन के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया , जिस पर उन्होंने कुछ संशोधनों के साथ तेजी से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए |
उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल में हेल्थ सेंटर, घुड़सवारी, जिमनास्टिक, स्विमिंग पूल, रेन वाटर ,हार्वेस्टिंग, सोलर पैनल ,ध्यान केंद्र आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए | सैनिक स्कूल का स्वरूप भारतीय परंपरा, संस्कृति ,शौर्य एवं पराक्रम को दर्शाता हुआ होना चाहिए | इसके निर्माण आधुनिक तकनीक, डिजाइन और सुविधाओं का समावेश किया जाए इसकी शैली उत्कृष्ट और जीवंत हो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read