HomeINDIAखवाजा मुइनुद्दीन चिश्ती को लुटेरा कहने पर नदवा और देवबंद बरहम

खवाजा मुइनुद्दीन चिश्ती को लुटेरा कहने पर नदवा और देवबंद बरहम

न्यूज़ 18 के ऐंकर अमिश देवगन के खिलाफ शिव सेना ने दर्ज कराया केस

लखनऊ ,संवाददाता | विश्व विख्यात सूफी बुज़ुर्ग खवाजा मुइनुद्दीन चिश्ती पर विवादित टिपण्णी करना पत्रकार अमिश देवगन को महगा पड़ा | मुंबई मे जहाँ शिवसेना ने अमिश के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया है वही कानपुर के एक शख्स ने तहरीर दी है कि मुक़दमा दर्ज किया जाये जबकि नदवातुल उलमा और देवबंद ने अमिश पर कार्रवाई किये जाने का हुकूमत से मुतालबा किया है|
नदवातुल ओलमा सरबराह और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसन नदवी ने कहा है कि खवाजा न सिर्फ मुसलमानो के बल्कि वह गैर मुसलमानो के दिलो पर राज करते है उन्होंने सवाल किया कि क्या हिन्दुस्तान में इस ज़ेहनियत के लोग भी पैदा हो गए हैं जो इन शख्सियतों को भी निशाना बनाते हैं | उन्होंने कहा के खवाजा साहब अल्लाह के महबूब वलियो मे से हैं ,जिन्होने हिन्दोस्तान को मोहबत और अमन का पैगाम दिया, नदवी ने कहा कि पूरी दुनिया मे ख्वाजा साहब के मानने वाले हैं | उन्होंने हुकूमत से अमिश के खिलाफ कार्रवाई का मुतालबा किया है | जबकि देवबंद के मोहतमिम अबुल क़ासिम अंसारी नोमानी ने कहा है अमिश देश मे सम्प्रदायिकता का ज़हर घोल रहे हैं | उन्होंने कहा के मदरसों के बाद अब ख़ानक़ाहों को निशाना बनाया जा रहा है ,उन्होने कहा कि खवाजा पूरे बर्रेसग़ीर के रोहानी पेशवा हैं देश विदेश के लाखो लोग मज़हब से हटकर उनसे मोहब्बत करते हैं
उन्होंने कहा कि ऐसी पत्रकारिता पर रोक लगनी चाहिए और सरकार को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए |बताते चलें कि अमिश देवगन ने ये विवादित टिपण्णी न्यूज़ -18 की डिबेड में की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read