(ज़की भारतीय)
लखनऊ, 7 अगस्त| जैसे-जैसे 2019 का लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहा हैं वैसे-वैसे भाजपा विरोधी भाजपा की छोटी सी छोटी चूक का बड़ा मुद्दा बनाने में जरा भी कसर नहीं छोड़ रहे है| चाहे वो बिहार के मुज़फ्फरपुर में महिला रेप काण्ड मामला हो या फिर देवरिया के नारी संरक्षण गृह में देह व्यापार का बड़ा मामला हो हर छोटे और बड़े मुद्दे पर भाजपा विरोधी, सरकार को घेरने पर तुल चुके है| अगर भाजप किसी ब्रिज या फिर मेट्रों का शिलान्यास करती है तो सपा इसे अपने काम बताती है| लखनऊ में अभी इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन्वेस्टर्स समिट में 60 हज़ार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था| जिसके लिए भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा था कि हमारी योजनाओं को नया जामा पहनाया जा रहा है| यही नहीं अब तो सोशल मीडिया पर भी भाजपा की केंद्र सरकार पर कटाक्ष जारी हैं| सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोगो की प्रतिक्रिया ”राम लला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएगे” नारे पर हैं| राममंदिर निर्माण मामले पर ट्वीटर और फेसबुक पर भक्तों का कहना हैं कि मंदिर निर्माण पर मोदी सरकार विधायक क्यों नहीं ला रही हैं| हालाँकि मोदी सरकार का आज का नारा बदल चुका हैं| अब सबका साथ सबका विकास उनका नारा हैं| कल राज्सभा में सरकार ने एससी/एसटी एक्ट संशोधन बिल भी पास कर दिया| जिसकी कम लोगों को आशा थी| इधर हर प्रदेश में भाजपा के विस्द्ध सभी राजनीतिक दल एक हो चुके हैं, जो भाजपा के लिए आने वाले चुनाव में एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं| आज कल वाटसएप, ट्वीटर और फेसबुक पर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं| जिसमे लिखा हैं, कि अगर ये किया हैं तो भाजपा को वोट दें| हम आपको वो पोस्ट पढ़ाते हैं| आईये जरा गौर से पढ़िए| 100 में से अगर एक भी स्मार्ट सिटी बनी हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| लोगो के खातों में अगर 15-15 लाख रूपए छोड़िये चवन्नी भी आयी हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| सिक्ल इंडिया से अगर हर युवा को रोजगार मिला हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| डिजिटल इंडिया फेल नहीं हुआ हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| नोटबंदी से काला धन मिला हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| नोटबंदी से आतंकवाद की कमर टूटी हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| नोटबंदी से भ्रस्टाचार मिटा हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| पाकिस्तान से 1 के बदले 10 सिर आये हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| अलग से टैक्स लगाने के बाद भी अगर देश साफ़-सुथरा हुआ हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| हज़ारों करोड़ों खर्चने के बाद भी गंगा साफ़ हुई हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| कश्मीर से धारा 370 हटाई गई हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| वन रैंक, वन पेंशन ईमानदारी से लागू हुई हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| पीएम आवास योजना में हर बेघर को घर मिला हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| सांसद आदर्श ग्राम योजना में खुद पीएम का गोद लिया गाँव भी आदर्श बना हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कंपनियों को भारी मुनाफा और किसानों को भारी नुकसान नहीं हुआ हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से अगर 1 भी गरीब की गरीबी कम हुई हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना से क्या गोरखपुर या अन्य भाजपा शासित राज्यों के मासूमों की जान बची? तो वोट बीजेपी को दीजिए| मेक इन इंडिया में अगर कुछ भी मेक हुआ हो और 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिला हो तो वोट बीजेपी को दीजिए| बेटी बचाओं के नाम पर बेटा बचाओं करने वाली भाजपा को क्यों वोट दिया जाए जब इन भाजपाइयों से कुछ हुआ ही नहीं तो फिर भाजपा को वोट किस बात का| इस तरह की बाते करने वाले अपने-अपने हिसाब से दुरुस्त हैं| हालाँकि भाजपा के शुभचिंतकों द्वारा इस तरह की तमाम दलीलों को सोशल मीडिया पर ख़ारिज किया जा रहा हैं|