क्या आप जानते हैं कि गैस सिलेंडर पर आपको मिल रही है सब्सिडी ?
लखनऊ, संवाददाता | राजधानी लखनऊ सहित यूपी में बहुत सारे ऐसे जिले हैं जहां लोग गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी के ना मिलने से परेशान है | इस वक्त लखनऊ में 14.2 किलोग्राम गैस के लिए उपभोक्ता ₹847 अदा कर रहे हैं | लेकिन उन्हें यह पता नहीं चल पा रहा है कि गैस सब्सिडी आ रही है कि नहीं | लेकिन अब इसकी जानकारी के लिए आपको मात्र 2 मिनट का समय लगेंगे और आप अपने मोबाइल से स्वयं चेक करके यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि गैस सिलेंडर की सब्सिडी आई है कि नहीं |
वेबसाइट के माध्यम से आप ऐसे प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
– मोबाइल से http://mylpg.in/ वेबसाइट पर जाएं।
– अपना 17 डिजिट का एलपीजी आईडी भरें।
– रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर ,कैप्चा कोड भरें।
– ओटीपी आपके मोबाइल नम्बर पर आएगा।
– अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें।
– ई-मेल पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा,उसे क्लिक करें।
– लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
– इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग इन करें।
– अगर आपका आधार कार्ड एलपीजी अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें।
– इसके बाद view cylinder booking history/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे ।
– फिर पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है या नहीं।
ध्यान रहे ये घरेलू गैस पर सब्सिडी उन्हीं को मिलती है जिनकी सालाना / वार्षिक कमाई 10 लाख से ज्यादा नहीं होती है | अगर पति और पत्नी मिलाकर 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें ये सब्सिडी नहीं दी जाती है |
Post Views: 848