HomeWORLDकोविड-19 के कारण विश्व में अबतक क़रीब 5 लाख 55 हज़ार लोगों...

कोविड-19 के कारण विश्व में अबतक क़रीब 5 लाख 55 हज़ार लोगों की मौत

लखनऊ ,संवाददाता ।दुनिया में कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी उभरकर सामने आई है, जिसके बारे में अभी डॉक्टरों को भी सही से जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है | इटली की स्टडी में  पता चला कि कोरोना से ठीक हो चुके करीब 55 फीसदी लोगों में दो महीने बाद भी तीन या तीन से अधिक लक्षण मौजूद थे। जबकि 32 फीसदी मरीजों में एक या दो लक्षण थे। वहीं, 43 फीसदी मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और 21 फीसदी लोगों को सीने में दर्द था। हालांकि, ये सारे मरीज कोरोना से निगेटिव घोषित हो चुके थे। कोरोना वायरस से अब तक संसार में एक करोड़ 28 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस वायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 के कारण क़रीब 5 लाख 55 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। इस संक्रमण के संभावित इलाज तलाशने की दिशा में कई कोशिशें हो रही हैं | इन कोशिशों के ज़रिए कोविड-19 के इलाज की कुछ कारगर कोशिशें भी सामने आयी हैं। इटली में 143 लोगों पर स्टडी की गई जो कोरोना से संक्रमित हुए थे और उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा था। स्टडी में पता चला कि 90 फीसदी लोगों में बीमारी शुरू होने के 2 महीने बाद भी कुछ लक्षण मौजूद थे। इनमें थकावट महसूस करना, सांस लेने में मुश्किल, जोड़ों का दर्द शामिल है। रोम के एक हॉस्पिटल के डॉक्टर एंजेलो कार्फी ने इस स्टडी का नेतृत्व किया।
रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्च में पता चला कि बीमार होने के करीब 60 दिन बाद सिर्फ 12.6 फीसदी लोग ही कोरोना के लक्षण से पूरी तरह मुक्त हो पाए। एक्सपर्ट ने स्टडी के नतीजे को बेहद चिंताजनक बताया है। इससे पहले एक स्टडी में सामने आया था कि कोरोना से जिन मरीजों के स्वाद लेने या सूंघने की शक्ति चली जाती है, उनमें से 10 फीसदी मरीजों में ये लक्षण एक महीने बाद भी खत्म नहीं होते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read