HomeWORLDकोरोना वायरस को मौत के घाट उतारने के लिए बन रही वैक्सीन...
कोरोना वायरस को मौत के घाट उतारने के लिए बन रही वैक्सीन ,अक्टूबर तक होगी मार्किट में
लखनऊ ,संवाददाता | कोरोना वायरस के इलाज के लिए कब कोरोना प्रभावित देशों को वैक्सीन नसीब होगी ,आजकल बस इसी की चर्चा सबकी ज़बान पर है |कोरोना हमारे साथ रहने वाला है या नहीं ये कोई गंभीर विषय नहीं ,बल्कि विषय ये है कि कब इस ज़ालिम वायरस के क़त्ल के लिए वैक्सीन का निर्माण होगा और दुनिया को राहत मिलेगी | इस समय संसार में हर वो देश जहाँ कोरोना ने अपनी आमद दर्ज की है वहां के डॉक्टर्स पूरी मेहनत से कोरोना के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं ,हालाँकि इज़राइल , अमेरिका और भारत सहित कई देश वैक्सीन बनाने के बहुत नज़दीक भी पहुंच चुके हैं l दुनिया में लगभग 100 से ज्यादा लैब कोरोना वायरास की दवा तैयार करने में जुटी हैं, इनमें से 10 लैब अपनी दवा का क्लीनिकल ट्रायल करा रहे हैं |
आपको याद होगा अभी गत दिनों अमेरिका की एक कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के सफल होने का दावा किया था और आज एक बार फिर अमेरिका की ही एक फार्मास्यूटिकल कंपनी फाइज़र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दावा किया है कि इसी साल के अक्टूबर तक उनकी कंपनी वैक्सीन तैयार कर लेगी | कंपनी के सीइओ अल्बर्ट बॉरला ने मीडिया इंटरव्यू के दौरान ये दावा किया है |
अमेरिका की फार्मा कंपनी फाइजर सीइओ का दावा है कि अगर सब कुछ आशाओं के अनुसार सही रहा तो अक्टूबर तक वैक्सीन की लाखों खुराक तैयार कर सप्लाई कर दी जाएगी. कंपनी ने जो वैक्सीन तैयार किया है, उसे बीएनटी 162 नाम दिया है, 5 मार्च को जर्मनी में इस वैक्सीन की पहली डोज का इंसानों पर क्लीनिकल ट्रायल किया गया था | यही नहीं, हम आपको बताते चलें कि इसी तरह एस्ट्रेजेनेका कंपनी भी यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर वैक्सीन बनाने पर काम कर रही है | एस्ट्रेजेनेका के हेड पास्कल सॉरिएट ने 2020 के अंत तक इस महामारी की वैक्सीन उपलब्ध हो जाने का दवा भी किया है |
जिस दिन से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन ने कोरोना की दूसरी पाली खेलने का उल्लेख किया है उस दिन से माना जा जा रहा है कि लॉकडाउन खुलने के उपरान्त भी ज़िन्दगी अपने पटरी पर नहीं आ सकेगी | ऐसी भविष्यवाणी के बाद जल्द कोरोना के वैक्सीन के आने कि खबर से एक बड़ी रहत मिली है |
Post Views: 699