HomeDELHIकेजरीवाल को अगर हुआ कोरोना,तो क्या अस्पताल में मिल जाएगा बेड ?

केजरीवाल को अगर हुआ कोरोना,तो क्या अस्पताल में मिल जाएगा बेड ?

लखनऊ ,संवाददाता | ” दिल्ली में आम आदमी की सरकार है ” . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . “ये बात मैं उस वक़्त मानूँगा जब केजरीवाल को कोरोना हो जाए और अस्पताल में बेड न मिले” जी हाँ ,ये बात फेसबुक पर लिखने वाले विख्यात कवि और वरिष्ठ पत्रकार सय्यद ज़ीशान हैदर रिज़वी ने अपने कमेंट बॉक्स में लिखी है | हालाँकि उनके द्वारा लिखे गए कमेंट बहुत तीखे होते हैं लेकिन सत्य तो ये है कि उनमे सत्यता भरी होती है | मैंने अक्सर उनके कमेंट पढ़े हैं ,उनके कमेंट किसी वर्ग विशेष या खासकर किसी राजनैतिक दल के लिए कदापि नहीं होते बल्कि मानवता से परिपूर्ण होते हैं | आज पहली बार उनके किसी व्यंग को आधार बनाकर मैं इस समाचार को लिख रहा हूँ | वैसे तो मैं खबर लिखने का दायित्व अभी तक नहीं निभा सका ,क्योंकि जिसको आजकल खबर कह कर जनता के सामने परोसा जा रहा है वो खबर नहीं सूचनाएं होती हैं | लिखने को मैं लिख सकता हूँ कि खबर और सूचनाओं में अंतर क्या होता है ,लेकिन अभी नहीं क्योंकि अभी जो सूचना मुझे प्राप्त हुई है वो आप तक पहुंचना ज़रूरी है |
ज़ीशान हैदर रिज़वी ने जो व्यंग किया है, वो पढ़ने वालों को शायद बुरा लगे लेकिन व्यंग के अर्थ को अगर आप समझने का प्रयास करेंगे तो आप समझ लेंगे कि दिल्ली के अस्पतालों की क्या दुर्दशा है ?
इसी को नज़र में रखते हुए ज़ीशान रिज़वी ने इस तरह का व्यंग किया है | बहरहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अंरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है,उनके गले में खराश हो रही है और बुखार की शिकायत बताई जा रही है | कोरोना के लक्षण की शिकायत को देखते हुए कल उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा| इधर सीएम अरविंद केजरीवाल की होने वाली सभी बैठकों को निरस्त कर दिया गया है | इसके साथ ही उन्होंने खुद को अपने आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है | जैसा कि चिकत्सकों का कहना है कि कोरोना वायरस के शुरूआती लक्षण बुखार आना और गले में खराश होना इसका सबसे पहले लक्षण हैं और यह लक्षण केजरीवाल में अभी नज़र आ रहे हैं | कोरोना टेस्ट के बाद यह पता चल पाएगा की उन्हें सामान्य बुखार है या कोरोना के कोई लक्षण हैं | अरविंद केजरीवाल इन दिनों कोरोना वायरस और दिल्ली के सीमा विवाद को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं | दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेड को लेकर वे सुर्खियों में थे तो वहीं फिर वे दिल्ली की सीमा को खोलने और बंद करने को लेकर भी चर्चा में सामने आए हैं, एक और मामला सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली के मरीजों का इलाज हो और केंद्र सरकार के अधिन आने वाले अस्पतालों में बाकि राज्यों के लोगों का इलाज होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read