लखनऊ (सवांददाता)। वफादारी के मामले में भले ही इंसान, इंसान को धोखा दे-दे लेकिन जानवरो में दो जानवर ऐसे है जो वफादारी के लिए अपने आप में पूरे संसार में प्रसिद्ध है| इनमे एक घोडा और दूसरा कुत्ता शामिल है | बताते चले कि इन दोनों जानवरो में भी एक बड़ा फर्क है| घोडा पागल होने के बाद भी अपने मालिक को पहचानता है जब्कि कुत्ता पागल होने के बाद अपने मालिक को भी हानि पंहुचा सकता है| हालांकि कुत्ते की एक अनोखी मिसाल गुजरात में देखने को मिली। इस कुत्ते की वफादारी की कहानी सुनकर आप भी हैरत में पड़ जायेंगे। क्योकि गुजरात के अमरेली के अम्बार्डी गांव का एक चौराहा अपने भेड़े चराने जा रहा था | तभी अचानक वह पर तीन शेर आ गए और शेरो ने भेड़ो के झुण्ड पर हमला करने का प्रयास किया,चरवाहे ने जब अपनी भेड़ों को शेरों से बचाना चाहा तो उन तीनों शेरों ने उस चरवाहे पर हमला कर दिया। तीन शेरो के अचानक हमला करने से शायद चरवाहे के सामने उसकी मौत नज़र आने लगी होगी, लेकिन इसे चरवाहे का भाग्य कहा जाये कि उसके पास उसका पालतू कुत्ता भी था। कुत्ते ने जब ये माजरा देखा तो उसने ज़ोर -ज़ोर से भौकना शुरू कर दिया | कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर आस-पास के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और कुत्ते कि सूझ – बुझ कि वजह से शेर जनसमहू देखकर उलटे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। लेकिन ऐसे वफादार जानवर कुत्ते की सराहना करनी होगी कि उसने अपनी समझदारी से उसने अपने मालिक के साथ – साथ भेड़ो की भी जान बचाली और एक बार फिर वफादारी के नाम पर अपनी पहचान दुनिया भर में स्थापित कर ली| सूत्रों की माने तो इस शेरों के हमले से चरवाहे के शरीर पर हल्की खरोंचें आई हैं जिससे वह घायल हो गया है।