HomeUTTAR PRADESHकुंठित मानसिकता वाली सरकार इटावा सरकारी पार्क को शुरू ही नहीं करना...

कुंठित मानसिकता वाली सरकार इटावा सरकारी पार्क को शुरू ही नहीं करना चाहती है – सपा

लखनऊ, संवाददाता | इटावा लायन सफारी से दो शेर सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर भेजे जाएंगे | इस मुद्दे पर सीएम योगी पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि इटावा लायन सफारी से शेरों को गोरखपुर भेजना इटावा के पर्यटन उद्योग को खत्म करने का प्रयास है | समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट पर लिखा कि इटावा लायन सफारी के शेरों को गोरखपुर भेजना इटावा के पर्यटन उद्योग को खत्म करने का प्रयास है | इटावा में रोजी-रोजगार बचाने के लिए सपा शेरों के स्थानांतरण के विरोध में इटावा की जनता के साथ है | भाजपा सरकार को गोरखपुर में शेरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए | इटावा लायन सफारी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में बना था | इटावा सफारी पार्क का निर्माण मई 2012 में 295 करोड़ से हुआ था | जिस पर सपाइयों ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंठित मानसिकता वाली सरकार इटावा सरकारी पार्क को शुरू ही नहीं करना चाहती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read