HomePOLITICSकिसानों से जुड़े तीन अध्यादेश पर मायावती का बयान
किसानों से जुड़े तीन अध्यादेश पर मायावती का बयान
लखनऊ,संवाददाता | भले ही किसानों से जुड़े तीन अध्यादेश संसद के दोनों सदनों से पास करा दिए गए हो लेकिन इस मामले पर राजनीति ठहरने का नाम नहीं ले रही है | मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि बिलों के विरुद्ध किसानों ने आंदोलन की मुहीम को और तेज कर दिया है |
गुरुवार को पंजाब में किसानों ने राज में 3 दिनों तक रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है जबकि आगे और भी तेज़ आंदोलन होने की आशंका बानी हुई है | बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार को ट्वीटर द्वारा अपने अंदाज में नसीहत देते हुए कहा, जैसा की विधित है कि बीएसपी ने यूपी में अपनी सरकार के दौरान कृषि से जुड़े अनेकों मामलों में किसानों की कई पंचायतें बुलाकर उनसे उचित विचार विमर्श करने के बाद ही उनके हितों में फैसले लिए थे | यदि सरकार भी किसानों को विश्वास में लेकर ही निर्णय लेती है तो यह बेहतर होता |
हालाँकि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि इन ऐतिहासिक बिलों से किसानों को लाभ होगा | यह कानून किसानों का शोषण करने वाले बिचौलियों को उनसे दूर करेंगे और वह सीधे अपनी उपज भेज सकते हैं | इस बीच पंजाब में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने इन विधेयकों को संघीय ढांचे पर एक घातक हमला बताया है |
Post Views: 2,498