HomePOLITICSकिसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का गणतंत्र दिवस के मौके...

किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास

लखनऊ, संवाददाता | किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध के चलते वो सफल नहीं हो सकी | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर विभिन्न जिलों में पार्टी विधायक वा जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली का आगाज किया लेकिन कई जगह पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया |
कुछ स्थानों पर पुलिस ने जहाँ सपाइयों को उनके घर व कार्यालय में ही नजरबंद कर दिया गया तो
वहीँ कुछ जगहों पर सपा नेताओं व पुलिस के बीच नोक झोक भी देखने को मिली |

लखनऊ के कैसरबाग में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय से ट्रैक्टर पर सवार होकर कार्यकर्ता तथा वरिष्ठ नेता निकले ही थे की पुलिस से वह भिड़ गए ,इस दौरान पुलिस व उनके बीच धक्का-मुक्की हुई और कई सपा नेताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया गया | कुछ ऐसा ही दृश्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में देखने को मिला | इसके साथ ही प्रदेश में सपा के बड़े नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया, इनको ट्रैक्टर्स मार्च के कारण जगह जगह पर ही अरेस्ट किया गया |

कन्नौज में सपा के सदर विधायक अनिल दोहरी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता जिला पार्टी कार्यालय पर ट्रैक्टर सहित पहुंचे जहां से वह ट्रेक्टर रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे |, जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई तो आनन-फानन में पुलिस ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का मुख्य द्वार बाहर से बंद कर कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया | इससे आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन को जमकर बुरा भला कहा | इस मामले में सपा सदर विधायक अनिल दोहरी का कहना है कि हम किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे लेकिन सरकार ने बर्बरता पूर्वक तानाशाही दिखाते हुए हम लोगों की रैली नहीं निकलने दी | उन्होंने कहा , समाजवादी पार्टी किसानों के हित के लिए सदैव खड़ी है और संघर्ष करती रहेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read