HomeCITYकावड़ियों के वेश में शामिल हो कर किसी घटना को अंजाम दे...

कावड़ियों के वेश में शामिल हो कर किसी घटना को अंजाम दे सकते है आतंकवादी

लखनऊ (सवांददाता) ख़ुफ़िया एजेंसियों की माने तो हैरतअंगेज बात सामने आई है| खुफिया एजेंसियों ने बताया कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाली कावड़ यात्रा में आतंकी कांवड़ियों के वेश में शामिल होकर किसी न किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने इस मामले को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के बाद प्रमुख सचिव और डीजीपी ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान शरारती तत्व माहौल खराब कर सकते हैं। हालांकि अलर्ट में किसी निश्चित स्थान या तारीख का जिक्र नहीं किया गया है। फिर भी संबंधित जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह खुद मेरठ और वाराणसी में कांवड़ यात्रा के दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दे चुके हैं। इसके साथ ही स्थानीय एलआईयू को क्रियाशील कर महत्वपूर्ण सूचनाएं जिले के सीनियर पुलिस अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read