HomeCrimeकानपुर में पुलिस कर्मियों की शहादत के मामले में नया खुलासा
कानपुर में पुलिस कर्मियों की शहादत के मामले में नया खुलासा
लखनऊ, संवाददाता । कानपुर के शातिर अपराधी विकास दुबे द्वारा पुलिस टीम पर उस समय अँधा धुंद गोलियां बरसाई गईं थी जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी । इस दर्दनाक हादसे में कई पुलिसकर्मी शहादत का जाम पी गए थे । इस घटना के बाद से उत्तर प्रदेश सरकार को विपक्षी दल क़ानून व्यवस्था के आम पर घेरने लगे हैं । ये अलग बात है कि अपराधी विनय दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 100 टीमें लगी हुई हैं और उम्मीद है कि ऐसे अपराधी का जल्द इनकाउंटर हो आएगा । इस दुसहासिक घटना की जांच में लगी पुलिस को एक प्रश्न सता रहा था जिसका उत्तर आज पुलिस ने ढूँढ कर एक अहम सुराग हासिल किया है । दरअसल हमले के समय बिजली का कटना और पुलिस पर गोली चलाना एक संजोग नहीं था ,क्योंकि अपराधी को कैसे पता था कि पुलिस उसको गिरफ्तार करने के लिए आ रही है ? इन्हीं प्रश्नों के उत्तर में लगी पुलिस ने आज एक बड़ा खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस ने आज इस बात का खुलासा किया है बिजली इत्तिफ़ाक़ से नहीं गई थी बल्कि थाने से फ़ोन करके कटवाई गई थी । इस राज़ पर से पर्दा हटने के बाद पुलिस ने लाइनमैन और जेई को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पूछताछ में फ़ोन नंबर चौबेपुर थाने का निकला । जांच टीम को घटना में पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही है ।
Post Views: 1,124