HomeCITYकांग्रेस ने लखनऊ से उतारा राजनाथ सिंह के मुक़ाबले जितिन प्रसाद को
कांग्रेस ने लखनऊ से उतारा राजनाथ सिंह के मुक़ाबले जितिन प्रसाद को
लखनऊ (संवाददाता) पूर्व में कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद को कांग्रेस आलाकमान ने लखनऊ में राजनाथ सिंह के खिलाफ लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए राज़ी कर लिया है । हालाँकि वो धौरहरा के स्थान पर सीतापुर से लडऩा चाहते थे।
दरअस्ल सीतापुर से कांग्रेस ने पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जितिन प्रसाद प्रदेश की धौरहरा से सांसद थे। इस बार वहां पर गठबंधन का मुस्लिम प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने सीतापुर से चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की थी । इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने उनको निर्देश दिया कि वह या तो धौरहरा से लड़ें या फिर लखनऊ से मैदान में उतरें। जितिन प्रसाद फिलहाल लखनऊ से मैदान में उतरने पर तैयार है। अब वह मोदी सरकार में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खिलाफ ताल ठोकेंगे।
Post Views: 624