HomeCITYकल होगी मुस्लिम राष्ट्रिय मंच की ओर से मरहूम कल्बे सादिक़ की...
कल होगी मुस्लिम राष्ट्रिय मंच की ओर से मरहूम कल्बे सादिक़ की इसाले सवाब की मजलिस
लखनऊ,संवाददाता |विश्व विख्यात ज़किरे अहलेबैत डॉ .सय्यद कल्बे सादिक़ की लम्बी बीमारी के बाद इंतेक़ाल हो जाने के बाद से उनके इसाले सवाब के लिए मजलिसों का सिलसिला जारी है | मरहूम ने अपनी ज़िन्दगी में कुछ ऐसे नेक काम किये थे जिसे इंसान भूल नहीं सकता | उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये | क्योंकि वो जानते थे कि अगर लोग शिक्षित हो गए तो उनके सामने कोई भी परेशानी सर नहीं उठा सकती | इसके लिए उन्होंने दो अहम क़दम उठाए | एक ये कि उन्होंने यूनिटी स्कूल की स्थापना की और दूसरे ये की निर्धन छात्र – छात्राओं के लिए तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट बनाया गया | जहाँ से उन बच्चों की आर्थिक रूप से मदद हो सके और वो शिक्षित हो जाएं | इस तरह के बहुत से काम कल्बे सादिक़ साहब ने किये | यही नहीं उन्होंने सभी धर्मों से इत्तेहाद क़ायम रखने पर ज़ोर भी दिया | आज इसीलिए उनके इसाले सवाब के लिए लोग मजलिस का इनएक़ाद करते हुए नज़र आ रहे हैं |
इसी सिलसिले में कल दोपहर 1 बजे बालागंज इलाक़े में स्थित परफेक्ट टावर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जानिब से एक मजलिस अज़ा बराए इसाले सवाब मरहूम कल्बे सादिक़ मुनक़्क़िद होगी,इस मजलिस को ज़किरे अहलेबैत रज़ा हुसैन रिज़वी खिताब फरमाएंगे | मुस्लिम राष्ट्रिय मंच के सह संयोजित सय्यद हसन कौसर ने मोमेनीन क्रम से मजलिस में शिरकत करने की गुज़ारिश की है |
Post Views: 2,179