HomeCITYकमिश्नर ने किया दो एसएचओ को लाइन हाज़िर ,पांच इंस्पेक्टरों के...

कमिश्नर ने किया दो एसएचओ को लाइन हाज़िर ,पांच इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

लखनऊ,संवाददाता | लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने आज लापरवाही बरतने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जहाँ दो एसएचओ, धीरज शुक्ला और अजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया वहीँ पांच इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव कर दिया है | बताते चलें कि जिन दो एसएचओ को लाइन हाज़िर किया गया है उनमे एक विकास नगर में तैनात धीरज शुक्ला और दूसरे अजय सिंह सुशांत गोल्फ सिटी के एसएचओ थे |
पुलिस लाइन में चल रहे सचिन सिंह को सुशांत गोल्फ सिटी का थानेदार बनाया गया | जबकि एसएचओ विभूति खंड रहे श्याम बाबू शुक्ला को वजीरगंज थाने का चार्ज दिया गया है |डीसीपी सेंट्रल के कार्यालय में तैनात संजय शुक्ला को विभूति खंड थाना का प्रभारी बनाया गया है | इसके अलावा अमीनाबाद थाना प्रभारी रहे सुनील कुमार दुबे को जानकीपुरम थाने का प्रभारी बना दिया गया है | इसी तरह क्राइम ब्रांच में तैनात धर्मेंद्र यादव को अब अमीनाबाद थाने का चार्ज दिया गया है | एडिशनल एसएचओ रहे ऋषि देव को अब विकास नगर थाने का प्रभारी बनाया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read