HomeINDIAकब चलेंगी पश्क्षिम बंगाल में प्रवासी मज़दूरों के लिए ट्रेनें
कब चलेंगी पश्क्षिम बंगाल में प्रवासी मज़दूरों के लिए ट्रेनें
लखनऊ ,संवाददाता | पश्क्षिम बंगाल सरकार ने विश्वास दिलाया था कि उसने अपने प्रवासी मज़दूरों को उनके घर तक पहुचाने के लिए आठ ट्रेनों की व्ययवस्था कर दी है | जिनमे से 4 ट्रेनों को शनिवार को रवाना होना था ,लेकिन वो अभी तक रवाना नहीं हुईं हैं |
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रवासी मज़दूरों की हालत और उनकी मांग को देखते हुए सभी राज्यों से विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की अनुमति देने की अपील की है, जिससे अगले तीन से चार दिनों में फंसे हुए सभी लोग अपने – अपने घर पहुंच सकें। बताते चलें कि यह अपील तब की गई है जब गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिन पूर्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे गए पत्र में अनुरोध किया था | जिसमें ट्रेनों को चलाने की अनुमति देने के लिए कहा गया था |
Post Views: 562