. . . . . . और जब भाजपा विधायक ने संभाली कोतवाल की सीट
लख़नऊ , संवाददता | चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एडीजी आगरा और अलीगढ़ पुलिस को संबोद्धित करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक ऐसी वायरल वीडिओ पर कटाक्ष किया है जो चर्चा का विषय बनी हुई है | दरअस्ल अलीगढ़ के छर्रा विधायक पुलिस स्टेशन अकराबाद में मुकदमा दर्ज कराने गए थे ,जहाँ वो एसएचओ की सरकारी कुर्सी पर बैठकर मुक़दमा लिखाते हुए दिखाई दिए थे |फिलहाल इस वीडियो ने विधायक और एसएचओ को कटघड़े में खड़ा कर दिया है |
बहरहाल भाजपा के छर्रा विधायक ठाकुर राविंद्र पाल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है | कि भाजपा विधायक अकराबाद एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर मुकदमा लिखवा रहे हैं | वहीं, पुलिसकर्मी आसपास की दूसरी कुर्सियों पर बैठे नजर आ रहे हैं | उधर, विधायक ने तहरीर लिखने के बाद थाना अकराबाद के कोतवाल उमेश चंद्र शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए है | शर्मा के अनुसार एक विघायक को एसएचओ की कुर्सी पर बैठने का कोई अघिकार नहीं है |
बताते चलें, सत्ताधारी भाजपा के छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह एक मामले में मुकदमा लिखाने के लिए अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए| विधायक रविन्द्र पाल को उनकी कुर्सी से हटाकर खुद कोतवाल की कुर्सी पर बैठगए थे |
Post Views: 934