HomeCITYएसएसपी कलानिधि के आदेश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस हुई सख्त...
एसएसपी कलानिधि के आदेश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस हुई सख्त ,चेकिंग अभियान जारी
लखनऊ (संवाददाता) लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव अंचार संहिता लगने के बाद वैसे तो प्रशासन हरकत में आ चुका है ,लेकिन पुलिस किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है |
लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश के अनुपालन के चलते आज भी पुलिस ने जहाँ चौपहिया वाहनों में लगी काली स्क्रीन उतरवाई ,वहीँ वाहन चेकिंग अभियान भी जारी रक्खा और क़ानून व्ययवस्था को बनाए रखने के भरसक प्रयास किया |
यही नहीं खासकर बैंकों के बाहर और अंदर खड़े संदिग्ध लोगों से गहन पूछताछ की | आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर ट्रांस गोमती के आदेश का संज्ञान लेते हुए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत महानगर पुलिस को एक सफलता प्राप्त हुई है | बताते चलें कि चोरी के मामले में दहशत बना सज्जन को पुलिस ने एक मुखबिर कि सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है |
सूत्रों के मुताबिक़ सज्जन के पास से पुलिस को एक ऐ .सी और 7000 रूपए बरामद हुए हैं |
इसी तरह एसएसपी के निर्देश पर पुरे लखनऊ में सघन अभियान चलाया जा रहा है |
Post Views: 454