लखनऊ (सवांददाता) जनपद अमेठी के ग्राम सिठौली निवासी छह लोग बोलेरो संख्या -यूपी 36 डी -9693 पर सवार दुबई से आ रहे अपने परिवार के सदस्य को लेने के लिए सरोजनी नगर के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जा रहे थे। तभी सरोजिनी नगर शहीद पथ पर एक बकाबू ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि जहाँ बुलेरो के चीथड़े हो गए वही इस हादसे में छह लोगों में से एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है |
आज सुबह 4 बजे सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात ट्रक ने अमेठी से एयरपोर्ट जा रही बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी।घटना में 65 वर्षीय हाजी सिराज, 45 वर्षीय अंसार अहमद और एक 3 वर्षीय मासूम फातिमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय अनवर जहां, 16 वर्षीय मंतसाबानो और मोहम्मद अतीक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।