HomeINDIAएक मंदिर, दो मस्जिदों को ढहाया गया ,मामले ने पकड़ा तूल
एक मंदिर, दो मस्जिदों को ढहाया गया ,मामले ने पकड़ा तूल
लखनऊ ,संवाददाता | नल्ला पोचम्मा मंदिर और दो मस्जिद को अंध विश्वास के चलते ध्वस्त करवा दिए जाने के बाद राजनैतिक गलियारे में सियासत तेज़ हो गई है | तेलंगाना के सचिवालय परिसर में स्थित एक मंदिर और दो मस्जिदों को इसलिए गिरवा दिया गया ,क्योंकि सीएम वास्तु के मुताबिक काम करते हैं, उन्हें लगता है कि अयोग्य सचिवालय उनके बेटे का सियासी भविष्य सुरक्षित नहीं कर सकता | लोगों का कहना है कि चंद्रशेखर अपने बेटे तारकराम राव को अगला सीएम बनवाना चाहते हैं |
लेकिन मंदिर और मस्जिद के ध्वस्तीकरण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है| अब इस मामले पर सियासी दलों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो चुका है | कांग्रेस और भाजपा ने इसे कृत को इतिहास का काला दिन करार दिया है |
कांग्रेस वर्किंग प्रेसिडेंट और सांसद ए. रेवंत रेड्डी ने सीएम के चंद्रशेखर राव पर ज़बानी प्रहार करते हुए कहा कि सीएम केसीआर की भावनाएं अन्य सभी समुदायों की धार्मिक भावनाओं से काफी ऊपर थी | सीएम केसीआर के अंधविश्वास की वजह से सचिवालय परिसर के साथ नल्ला पोचम्मा मंदिर और दो मस्जिदों को ध्वस्त कर दिया गया | रेड्डी ने कहा , सचिवालय परिसर की बिल्डिंग गिराने का मुख्य कारण सीएम का अंधविश्वास है | सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक हुसैनसागर के पास स्थायी बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो सकता है | उन्होंने कहा कि हम इस मामले में शीर्ष अदालत तक जाएंगे |
इस मामले पर भाजपा के महासचिव पी. मुरलीधर राव ने भी केसीआर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अब उनकी सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं |नाला पोचम्मा मंदिर को ध्वस्त करना एक अभिशाप साबित होगा |
Post Views: 1,145