लखनऊ ,१० जुलाई |लखनऊ के तेलीबाग में स्थित सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल में रविवार को नेट परीक्षा देने गई एक मुस्लिम छात्रा को बुर्का पहने देख आग बबूला अध्यापिका ख़ुशी सिंह ने छात्रा आमना रिज़वी को जमकर डाटा और बुर्का उतरवाकर ही दम लिया| यही नहीं जब छात्रा परीक्षा देने लगी तो क्लास की टीचर ने भी इंतिहा कर दी |उनहोंने उस छात्रा से सर पर बंधे स्कार्फ को भी उतरवाने को कहा लेकिन आमना रिज़वी ने उसे नहीं उतारा इसके बाद सीबीएसइ हेड शानशनु ने क्लास में आकर पहले अध्यापिका से कुछ बात-चीत की फिर छात्रा से कहा की आप हेड क्यों कवर किये हुई हैं ,छात्रा ने कहा कि मेरे धर्म में ये ज़रूरी है यदि आपको मेरी तलाशी करवाना हो तो किसी महिला टीचर से करवा सकते हैं ,लेकिन शानशनु ने उसको डाटना शुरू कर दिया और उससे कहा कि यहाँ ये सब नहीं चलेगा |छात्रा ने कहा कि मैं इसे नहीं उतारूंगी|इस कहा सुनी में उसके दस प्रश्न
छूट गए |हालाँकि उसने अपने सर पर का स्कार्फ़ नहीं उतारा| जब छात्रा ने इस मामले पर दूसरे अध्यापकों से बात कि तो उन लोगों ने कहा कि उच्च न्यायलय का इस बुर्क़े को उतरवाने का आदेश आ चुका है| इस प्रकरण पर आमना रिज़वी ने कहा कि उसने पता किया कि क्या कोई ऐसा आदेश हाईकोर्ट द्वारा किया गया है, तो पता चला कि ऐसा कोई भी आदेश नहीं किया गया है |
उसने दिए अपने बयान में कहा कि ऐसे लोगों द्वारा ऐसी बातों से प्रतीत होता है कि कुछ कट्टरपंथी लोग आज भी सरकार को बदनाम करने पर तुले हुए हैं | उसने कहा कि क्लास में हुई बातचीत के साक्ष्य क्लास में लगे कैमरे द्वारा हासिल किये जा सकते हैं |इस मामले पर उसका कहना है कि वो ऐसे लोगों के विरुद्ध हाई कोर्ट तक जाएगी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ से भी मिलकर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कि मांग करेगी |