लखनऊ (सवांददाता) कल ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपने बयान में अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कहता था कि वो ईरान को धमकाने और उसपर जंग थोपने का जबरन प्रयास न करे वरना अमरीका को इसके नतीजे भुगतना पड़ेंगे | रूहानी के इस बयान के बाद अमरीका और ईरान के बीच ज़बानी जंग छिड़ गई है| आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को आगाह किया है कि अमेरिका को धमकी देना ईरान को भारी पड़ सकता है।
वरना, इसके नतीजे घातक होंगे। हम वह देश नहीं रहे जो हिंसा भड़काने वाले शब्दों के साथ खड़े रहे। सूत्रों के मुताबिक़ ट्रम्प ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक ट्वीट द्वारा ये जवाब दिया है| ट्रम्प ने कहा कि हमारे दुश्मनों को समझ लेना चाहिए कि हमारे साथ शांति बनाए रखना जितना अच्छा है, युद्ध करना उतना ही घातक होगा।’ ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के वरिष्ठ कमांडर ने भी ट्रंप की धमकियों को तेहरान के खिलाफ ‘मनोवैज्ञानिक युद्ध’ बताया है। दोनों देशों के बीच ताजा तनातनी बीते मई में ट्रंप के उस फैसले के बाद शुरू हुई जिसमें उन्होंने वर्ष 2015 में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने का एलान कर दिया था। ट्रंप प्रशासन ने इसके बाद ईरान पर कई प्रतिबंध भी लगा दिए थे।अमेरिका अब ईरान पर नई शर्तो के साथ परमाणु समझौता करने का दवाब डाल रहा है।