HomeCITYइस मरतबा अंजुमने गुलामाने हुसैन की होगी सद साला तरही शब्बेदारी

इस मरतबा अंजुमने गुलामाने हुसैन की होगी सद साला तरही शब्बेदारी

लखनऊ (सवांददाता) लखनऊ की मशहूर अंजुमन गुलामाने हुसैन की कल रात8 :30 बजे मुफ़्तीगंज में स्थित इमामबाड़ा मीरन साहब के निकट सदसाला शब्बेदारी के लिए खुसूसी सदसाला कमेटी के  सद्र अहमद जाफर के निवास पर अंजुमन की होने वाली शब्बेदारी के सिलसिले में एक बैठक का आयोजन हुआ| बैठक में तय किया गया कि इस बार 20,21,22 मौहर्रम को इमामबाड़ा मीरन साहब में होने वाली शब्बेदारी तरही की जाएगी| अंजुमन के शायर बिलाल काज़मी ने बताया कि पहली बार इस सद साला तरही शब्बेदारी में मिसरा निकाला गया है | उन्होंने बताया कि ”हर ख़ाक में रंगे दमे ईसा नहीं होगा” इस मिसरे को अभी से निकाल कर तय किया गया है कि शब्बेदारी में सभी अंजुमने इस मिसरे पर सलाम पड़ेंगी |
बताते चलें कि ये सद साला शब्बेदारी अंजुमने गुलामाने हुसैन की जानिब से मनाई जाएगी जब्कि इस बार इस प्रोग्राम के लिए जो कमेटी गठित की गई है उसका  खुसूसी सद साला कमेटी नाम रखा गया है | जानकारी के अनुसार बैठक में अहमद जाफर, शाहिद, दिलशाद हुसैन, ज़ीशान हैदर और शमीम हुसैन के अलावा अंजुमन के लगभग 30 लोग मौजूद थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read