HomeSPORTSइंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली पांच टेस्ट सीरीज़ में से तीन टेस्ट...

इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली पांच टेस्ट सीरीज़ में से तीन टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआइ ने किया टीम का चयन

लखनऊ (सवांददाता) । इंग्लैंड के विरुद्ध 1 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट की सीरीज़ के लिए बीसीसीआइ ने भारतीय टीम का चयन कर लिया है। पहले तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया है। कुलदीप यादव के साथ-साथ आर.अश्विन और रवींद्र जडेजा तो हैं ही इसके साथ ही रिषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं रोहित शर्मा एक बार फिर से टेस्ट टीम में जगह बनाने में असफल रहे। टीम में विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, करुण नायर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद समी, कुलदीप यादव और उमेश यादव के नाम शामिल हैं| टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं | इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। पंत के अलावा दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर चुने हैं। साहा के चोटिल होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कार्तिक ने टेस्ट टीम में आठ साल बाद वापसी की थी। भुवनेश्वर कुमार को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआइ ने एक और ट्वीट कर कहा कि भुवी कि लोअर बैक में चोट की वजह से उन्हें इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि बीसीसीआइ उनकी चोट पर नज़र रखेगी और अगर वो फिट हो गए तो उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा। इसके साथ ही साथ जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले तीन टेस्ट की टीम में चुना गया है।वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में फेल होने वाले मोहम्मद समी को टीम में शामिल किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read