HomeCITYआवाम को बेहतर सुविधाएं मुहय्या कराए जाने के लिए नगर निगम...
आवाम को बेहतर सुविधाएं मुहय्या कराए जाने के लिए नगर निगम ने उठाए कदम
लखनऊ , संवाददाता | साफ-सफाई और आवाम को उम्दा सुविधाएं मुहय्या कराए जाने के मद्देनज़र लखनऊ नगर निगम बड़ी कामयाबी हासिल करने जा रहा है | लखनऊ नगर निगम अब कारपोरेट दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर राजधानी के विकास की तरफ बढ़ेगा | खूबसूरती, तरक्की व साफ-सफाई को मद्देनज़र रखते हुए और भी बेहतर करने की तैयारी है | साथ ही राजधानी की तरक्की की स्कीमों को अमल में लाने का खर्च भी खुद नगर निगम अपने दम पर उठाएगी |
बताते चलें कि बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ के बॉन्ड उतारने के साथ ही नगर निगम अपने काम करने के तरीकों को भी बदलने जा रहा है | इसका फायदा सीधे आवाम को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है |
बड़े बदलाव के पायदान पर खड़ा नगर निगम प्रशासन इसकी शुरुआत भी बिल्कुल नए अंदाज में करने जा रहा है | 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मुंबई में नगर निगम के बॉन्ड की लिस्टिंग की जाएगी |
नगर निगम प्रशासन इसी को बढ़ावा देने की तैयारी में जुटा हुआ है | उम्मीद की जा रही है कि वाराणसी, आगरा ,कानपुर और गाजियाबाद के नगर निगम भी आने वाले महीनों में नगर निगम के बॉन्ड जारी करने के लिए कदम उठाएंगें |
Post Views: 865