HomeINDIAआदम मस्जिद के एक फ्लोर को बनाया गया कोविड केयर सेंटर, सभी...
आदम मस्जिद के एक फ्लोर को बनाया गया कोविड केयर सेंटर, सभी धर्मों के लिए खुले दरवाज़े
लखनऊ ,संवाददाता | देखा जाए तो देश में कोरोना से सबसे प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र और गुजरात नंबर वन पर स्थिर है | गुजरात में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अथक प्रयास जारी हैं ,लेकिन कोरोना को हराने और इंसानियाक को बचाने के लिए जो नया मामला प्रकाश में आया वो अपने में अनूठी मिसाल है | गोधरा की दूसरी सबसे बड़ी मस्जिद के एक फ्लोर को कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है | यही नहीं इस मस्जिद के एक फ्लोर में चल रहे कोरोना मरीज़ों के इलाज में 9 कोरोना पॉसिटिव मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं |
मस्जिद में पिछले सप्ताह कोरोना सेंटर की शुरुआत हुई थी और इस कोरोना सेंटर की खास बात ये है कि इसमें सभी समुदाय के लोगों को भर्ती करने के साथ इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं |इस मस्जिद का नाम आदम मस्जिद है और इसके ग्रांउड फ्लोर को हज यात्रियों की महिलाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था | जबकि कोरोना वायरस से बिगड़े हालात के मद्देनज़र अब यहां की व्यवस्थाएं कोविड-19 केयर सेंटर में बदल गई हैं | मस्जिद प्रबंधन ने गुजरात में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है | यहां पर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि गोधरा के मुसलमान समाज, हमारे मौलवियों और मुस्लिम डॉक्टरों के एक समूह ने जिला प्रशासन, सीएमओ समेत स्वास्थ विभाग की कोविड केयर सेंटर शुरू करने की अनुमति ली थी | मस्जिद में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है | हमें अभी 32 बेड के कोविड केयर सेंटर की अनुमति मिली है जिसे 11 जुलाई से शुरू कर दिया गया है |
Post Views: 1,167